BJP को जमकर जवाब देगी Congress | Himachal Vidhan Sabha का पहला शीतकालीन सत्र | Sukhwinder Sukhu |

2023-01-03 1

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र कल से धर्मशाला के तपोवन में शुरू होने जा रहा है। सत्र कल से 6 जनवरी तक चलेगा जिसमें तीन बैठकें रखी गई हैं...इसी के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी कमर कस ली है...जहां हार से हताश हुई बीजेपी कांग्रेस को कई मुद्दों पर घेरेगी, तो वहीं कांग्रेस भी हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है